

90 प्रतिशत से अधिक का हो चुका है परिवहन
अनूपपुर। ज़िला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने जानकारी दी है कि वर्तमान रबी उपार्जन में अब तक 871 कृषकों से 18214.50 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया जा चुका है। विगत वर्ष इस तिथि तक कुल 17466 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया गया था। साथ ही विगत रबी वर्ष में उपार्जित कुल खाद्यान्न की मात्रा 19654 क्विंटल थी। आपने बताया कि अब तक उपार्जित 18214.50 क्विंटल खाद्यान्न में से 16459.50 क्विंटल (90.36 प्रतिशत) खाद्यान्न का परिवहन किया जा चुका है। साथ ही कृषकों को 1 करोड़ 73 लाख 82 हज़ार 915 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन हेतु अनूपपुर ज़िले में 8 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। जहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस से संरक्षण हेतु अन्य उपायों के साथ विधिवत रूप से उपार्जन कार्य सम्पादित हो रहा है।
