

डिंडौरी जिले में रविवार रात मिले 07 नए कोरोना केस शहपुरा के एक ही परिवार के 06 और गाड़ासरई के 01 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिला अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विक्रम सिंह ने किया कंफर्म…
डिंडौरी जिले में 03 दिन में मिले 10 कोरोना मरीज; अब CoViD-19 के कुल एक्टिव केस 15…

शहपुरा से सर्वाधिक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक ही फैमिली के 09 सदस्य संक्रमित…
इसी फैमिली के 03 अन्य सदस्यों की कोरोनावायरस रिपोर्ट 22 मई को आई है पॉजिटिव…
डिंडौरी।
डिंडौरी जिले में रविवार रात 07 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें शहपुरा के एक ही परिवार के 06 सदस्यों में CoVid-19 का संक्रमण पाया गया है। 22 मई को इसी परिवार के 03 अन्य सदस्यों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सभी आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, कस्तूरी पिपरिया क्वारंटाइन सेंटर और 01 अन्य पॉजिटिव मरीज गाड़ासरई क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है। यह डिंडौरी जिले में अब तक एक दिन में मिले सर्वाधिक पॉजिटिव केस हैं। ये आंकड़े जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने कंफर्म किए हैं। इस तरह अब जिले में एक्टिव CoVid-19 केसेस की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। सर्वाधिक 10 मामले सिर्फ शहपुरा में कंफर्म हुए हैं। इनमें 09 मरीज एक ही परिवार से हैं।
एक ही परिवार से 22 मई को 06 मिले और आज फिर 03 मरीज
शहपुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) संजय सिंह तोमर ने डिंडौरीडाॅटनेट को बताया, आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, कस्तूरी पिपरिया स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 24 मई की रात जिस परिवार के 06 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, 22 मई को उसी परिवार के 03 अन्य सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह अब एक फैमिली के कुल 09 लोग संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। यह परिवार कुछ दिनों पहले ही मुंबई से शहपुरा लौटा है।
03 दिन में 10 मरीज, अब रेड जोन से दूर नहीं डिंडौरी जिला
03 दिन में 10 कोरोना मरीज मिलने के बाद डिंडौरी जिला रेड जोन की ओर तेजी से अग्रसर हो गया है। अभी तक जितने भी मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, ये सभी लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से जिले में पहुंचे हैं। लिहाजा पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने अन्य प्रदेशों से लौट रहे नागरिकों की सख्त स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग समेत उन्हें क्वारंटाइन करने की बड़ी चुनौती है। साथ ही लॉकडाउन 4.0 में दी गई ढील पर भी प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
जिले के 07 ब्लॉक में से 05 ब्लाॅक कोरोनावायरस प्रभावित
डिंडौरी जिले में कुल 07 ब्लॉक हैं- डिंडौरी, शहपुरा, अमरपुर, समनापुर, करंजिया, मेहंदवानी और बजाग। इनमें से पांच ब्लॉक डिंडौरी, शहपुरा, समनापुर, करंजिया और बजाग में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अमरपुर और मेहंदवानी ब्लॉक फिलहाल सेफ जोन हैं। जिले का पहला पॉजिटिव मरीज 20 अप्रैल को करंजिया मिला था, जो 07 मई को स्वस्थ होकर घर जा चुका है। इसके बाद 09 मई को शहपुरा में दूसरा कोविड-19 मरीज मिला। 24 मई तक कुल 34 दिन में एक्टिव केसेस की संख्या 15 पहुंच चुकी है।
जिले में अब तक कहां, कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज
शहपुरा : 10 (01 मरीज 09 मई + 03 मरीज 22 मई + 06 मरीज 24 मई)
समनापुर : 02 (01 मरीज 18 मई + 01 मरीज 22 मई)
डिंडौरी : 01 (22 मई)
बजाग : 01 (18 मई)
गाड़ासरई : 01 (24 मई)
करंजिया : 01 ( 20 अप्रैल को पॉजिटिव, 07 मई को स्वस्थ)
कुल पॉजिटिव केस : 16
कुल एक्टिव केस : 15
