
सोशल डिस्टेंश के साथ ईद-उल-फितर की शुभकामनाए देने पहुँचे तहसीलदार, और पुलिस प्रशासन (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

नमाजी घर में ही अदा करेंगे नमाज
पुष्पराजगढ़। कोविड 19 लॉकडाउन के बीच मुस्लिम त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए हर वर्ष की भांति मुसलिम समुदाय ने ईद का त्यौहार अपने घर मे ही मनाया कोरोना की इस महामारी के दौर पर खुद को सुरक्षित रखते हुए मस्जिदों में नवाज न पढ़ अपने घरो में ही ईद की नवाज अदा की । इस बार कोरोना वायरस के कारण सब कुछ अलग सा होता हुआ नज़र आया ईद का दिन मुसलमानों के लिए खुशी का दिन होता है, यह दिन सभी लोग मिलजुलकर खुशी मनाते थे, ईद के मौके पर लोग नए-नए कपड़े पहनते थे। लेकिन इस बार लोग जमकर खरीदारी नहीं कर पाए। इस बार ईद को लेकर ईक्के-दुक्के लोगों ने ही कपड़ों की खरीदारी की, वही पुष्पराजगढ़ के तहसीलदार टीआरनाग और टीआई खेम सिंह पेन्द्रो के साथ समस्त पुलिस प्रशासन राजेन्द्रग्राम मस्जिद के पास पहुंच कर नवाजियों को घर पर ही नवाज अदा करने की समझाइस दी, वही पुष्पराजगढ़ के स्वास्थ विभाग की बीई करीमन बी के घर पर सोशल डिस्टेंस के साथ तहसीलदार और पुलिस प्रशासन का समस्त स्टाप ने पहुंच कर ईद-उल-फितर की शुभकामनाए दिए ।
