
सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्रि सिंह जी ने अनूपपुर सहित संसदीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों से Aarogya Setu ऐप के प्रयोग की अपील की है….(अनिल दुबे की रिपोर्ट)

जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेंगे, इसकी प्रभावशीलता बढ़ेगी
“” कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में 11.41 करोड़ देशवासियों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपना बॉडीगार्ड बनाया है। आप भी अभी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और पूरे देश को कोरोना से सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।
मैं शहडोल संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से “Aarogya Setu” ऐप डाउनलोड कर उपयोग करने का आग्रह करती हूँ।

मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित, भारत सुरक्षित “”
– – – – –
श्रीमती हिमाद्रि सिंह
सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र
#कोरोनाकोहराना_है
#कोरोना_योद्धा
#सेतुमेराबॉडीगार्ड
आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने की लिंक-
👉🏻 Android मोबाइल हेतु : bit.ly/2R7AavA
👉🏻 iOS मोबाइल हेतु: apple.co/2UFdCV5
☎️ सामान्य मोबाइल हेतु – IVRS टोल फ़्री नम्बर 1921
