
इंदौर में देर रात शुरू हुई बारिश से सड़कें लबालब, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान इंदौर और भोपाल समेत पांच संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच बुधवार रात डेढ़ बजे से इंदौर में भारी बारिश शुरू हो गई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश यानी इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के सभी जिलों में भारी मानसूनी बारिश की उम्मीद है।

शेष हिस्सों में कहीं कहीं भारी वर्षा के के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में वर्तमान में मानसून सक्रिय है तथा आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान प्रदेश में सक्रिय मानसून स्थिति के बने रहने की प्रबल संभावना है। 13 जुलाई से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र की संभावना है, जिसके बाद 16 से 18 जुलाई के दौरान लगभग सभी संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा एवं गरजचमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ साथ कहीं-कही भारी वर्षा हो सकती है।
बुरहानपुर में ताप्ती नदी उफान पर
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार बुधवार को रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, गुना, उज्जैन, रतलाम सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई। वहीं बुरहानपुर और झाबुआ में भारी बारिश को दौर जारी है। भारी बारिश के चलते बुरहानपुर में ताप्ती उफान पर हैं
।
बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात
मौसम विभाग ने इंदौर और भोपाल संभाग में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने का अंदेशा जताया है। अभी राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है, कहीं हवाओं के चलते हल्की तो कहीं घने बादलों के कारण जमकर बारिश हो रही है। बुधवार को भोपाल शहर में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे, इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे कई इलाकों में बौछारें शुरू हुईं।
मौसम विभाग के अनुसार इस दिन कुल 3 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि दिन के तापमान में रिमझिम के चलते काफी अंतर आया है, इस दिन तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बात करें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों की तो पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर, सागर, उज्जैन व जबलपुर संभागों के अनेक स्थानों पर रीवा, भोपाल, ग्वालियर व शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा गुना में 68.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा खरगौन में 38.0, खजुराहो में 26.0, सतना में 25.0, उमरिया में 11.0, उज्जैन में 10.0, रायसेन में 18.0 व भोपाल में 02.0 मिलीमीटर बारिश हुई।
