
राहतभरी खबर : डिंडौरी के शहपुरा में 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव, सोमवार को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गया
टिकरिया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती रहते 09 मई को हुई थी संक्रमण की पुष्टि, अब 14 रह गए एक्टिव कोरोना केस

डिंडौरी। रेड जोन की ओर बढ़ चुके डिंडौरी जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर है। शहपुरा में 09 मई को कोरोना पॅजिटिव मिले 27 वर्षीय युवक की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को डिंडौरी जिला अस्पताल के आइशोलेशन वार्ड से डॉक्टर्स और स्टाफ ने उसे फूलों का गुलदस्ता देकर डिस्चार्ज कर दिया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ऑफिशियल्स के मुताबिक यह जिले का दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव था। उसकी तीसरी रिपोर्ट 22 मई निगेटिव आई। रविवार रात एकसाथ 07 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस 15 हो गए थे। अब एक्टिव कोरोना मामले 14 रह गए हैं। इसके पूर्व 07 मई को जिले के पहले कोरोना मरीज काे भी स्वस्थ होने पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छात्रावास स्थित क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया था।
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के नासिक से लौटा था यह युवक
शहपुरा बीएमओ डॉ. सत्येंद्र परस्ते ने डिंडौरीडॉटनेट को जानकारी दी कि 27 वर्षीय युवक लॉकडाउन के दौरान नासिक से लौटा था। उसे एहतियात के तौर पर टिकरिया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। आईसीएमआर लैब जबलपुर से उसकी पहली जांच रिपोर्ट 09 मई को आई, जो पॉजिटिव थी। लेकिन 17 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद उसकी सेहत में बेहतरीन सुधार हुआ। 22 मई को उसकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे 25 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया।
