

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक अविनाश लवानिया ने कलेक्टर को पत्र लिख कर संदर्भित पत्र का अवलोकन करने की बात कही अविनाश लवानिया द्वारा यह बताया गया की रबी विपरण वर्ष 2020 -21 में गेहू उपार्जन हेतु संचालित केन्द्रो पर कोविद-19 (corona virus) कस फैलने से रोकने हेतु सोशल डिस्टेंस एवं अन्य सावधानियों का पालन करने तथा ई-उपर्जान पोर्टल पर पंजीकृत समस्त किसानो को गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने तथा गेहू उपार्जन की अवधि 26 .05 .2020 से आगे बधाई जाये। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 के खतरे को देखते हुए किशानो से रवि सीजन में समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेंहू खरीदी की तिथि बड़ाई गई। ज्ञात हो कि पहले यह 26 मई निधारित की गई थी जिसे अब बढ़ा कर 31 मई कर दिया गया है।
देखे आदेश
