

स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में उच्च स्तर पर निर्णय लेकर उनकी मांगों पर कार्रवाई करेंगे..
भोपाल. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के डॉक्टर्स ने मंगलवार को गृह ,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर भेंट की। एसोसिएशन ने संविदा आयुष चिकित्सकों एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 जून 2018 को संविदा कर्मचारियों की नीति अनुरूप नियमित कर्मचारी के वेतन का 90 फीसदी वेतन देने की मांग की। गृहमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस संबंध में उच्च स्तर पर निर्णय लिए जाकर उनकी मांगों पर उचित कार्यवाई की जाएगी। संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील यादव ने बताया कि वे कोरोना संक्रमण काल में पूर्ण कर्तव्य-निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं बावजूद इसके उन्हें आधे से भी कम वेतन प्राप्त हो रहा है।
