
जन अभियान परिषद की कार्यकर्ता हाथो में मेहदी लगाकर दे रहीं हैं कोरोना से बचाव का संदेश (अनिल दुबे की रिपोर्ट)
कोरोना वॉरीयर्स के प्रति व्यक्त किया सम्मान

अनूपपुर।
जन अभियान परिषद के सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओं आम जनो को कोरोना संक्रमण से संरक्षण एवं बचाव हेतु उपायों तथा सावधानियों के प्रति सतत रूप से जागरूक कर रहे हैं एवं उन्हें अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में जन अभियान परिषद की सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओं माधुरी सिंह एवं प्रीति रानी सिंह ने कोरोना से बचाव हेतु मेहंदी रचाकर जागरूकता का संदेश दिया है। इसके साथ ही मेहंदी के माध्यम से कोरोना योद्धाओं द्वारा इस संकट के समय दी जा रही सेवाओं हेतु नमन किया गया है।
ज़िला प्रशासन कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान करने वाले जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित सभी प्रबुद्ध नागरिकों एवं जागरूक युवाओं के सक्रिय प्रयासों की सराहना करता है। आज ज़रूरत है कि हर एक नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी को समझे, स्वयं तो उपायों का पालन करे ही, साथ ही अन्य नागरिकों को जागरूक करने, उपायों के पालन हेतु प्रेरित करने में शासन प्रशासन को सहयोग करे। कोरोना से यह लड़ाई लम्बी चलेगी, इस लड़ाई का सामना करने का प्रमुख अस्त्र है अनुशासन एवं उपायों को अपनी अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बना उसे अपने आचरण में शामिल करना।
