

रायपुर.
रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मजदूर की मौत हो गई है. मजदूर का वी वाय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. मजदूर गोयल कंपनी में काम करता था. बीते दिनों मजदूर की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे वी वाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मजदूर का कोरोना जाँच के सैंपल लेकर लैब भेजा गया था. मृतक मजदूर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर बिरगांव का रहने वाला है. मृतक मजदूर की आयु 37 वर्ष है.
