
अमरकंटक पुष्कर बाँध, रामघाट में गाद की सफ़ाई व अनूपपुर सामतपुर तालाब का गहरीकरण कार्य कर्फ़्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेगा-कलेक्टर (मनीष अग्रवाल की रिपोर्ट)

अनूपपुर। कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो द्वारा नियमित रूप से दिए जा रहे सुझाव एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए शनिवार 30 मई को प्रातः 1.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिला अनूपपुर में कर्फ्यू दिवस घोषित किया है। उक्त सम्बंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि पुष्कर बाँध, रामघाट में गाद की सफ़ाई एवं सामतपुर तालाब का गहरीकरण कार्य कर्फ़्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। कार्य के दौरान सम्बन्धितों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन एवं कोरोना से बचाव हेतु अन्य सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।
