

अनूपपुर
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम इसका एलान किया है.यानी अब मध्यप्रदेश में 1 जून से लॉकडाउन-5 लागू हो जाएगा.
लॉकडाउन 4 का कल आखिरी दिन:
देश में लागू लॉकडाउन-4 का रविवार यानी 31 मई को आखिरी दिन है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम ने राज्य में इसे बढ़ाने का एलान कर दिया है. देश में भी लॉकडाउन 5 का आज ऐलान हो सकता है. क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई को समाप्त होने जा रहा है.

मध्यप्रदेश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 7645 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 334 लोगों की मौत हो चुकी है. उपचार के बाद 4269 लोग रिकवर हुए हैं.
