

देश में अब हर दिन कोरोना के 8,000 नए केस जुड़ रहे हैं और 4,000 मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं. वहीं, 200 मौतें रिपोर्ट हो रही हैं. रोजाना आ रहे नए मामलों और रोजाना ठीक हो रहे मरीजों की संख्या का अंतर लगातार कम होता जा रहा है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहें…
Worldometers वेबसाइड के मुताबिक भारत में सोमवार देर रात तक 1.98 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे. इनमें से 95 हजार स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 5600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 97 हजार लोग अब भी इस महामारी से संक्रमित हैं. भारत में कोविड-19 से डेथ रेट प्रति 10 लाख आबादी पर 4 है. कोरोना से पीड़ित टॉप-50 देशों में सिर्फ चीन (China) ही ऐसा देश है, जहां भारत से कम डेथ रेट (3) है.
संक्रमण से ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है
– 15 अप्रैल को रिकवरी रेट 11.42% थी

– 3 मई को रिकवरी रेट 26.59% हो गई
– 18 मई तक रिकवरी रेट 38.29% हो गई
– 1 जून को ये रिकवरी रेट 48.19% तक जा पहुंची है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 98 हजार के करीब है, हालांकि, हमारा रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के चलते ना सिर्फ संक्रमण का जल्द पता चल रहा है, बल्कि लोग ठीक हो रहे हैं.
Coronavirus News Live Updates: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 98 हजार पार कर गई है. 93 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. वहीं, इस संक्रमण से अब तक 91,818 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है. जबकि 5,394 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय सुबह 9 बजे लेटेस्ट अपडेट्स जारी करेगा. देश में अब हर दिन कोरोना के 8,000 नए केस जुड़ रहे हैं और 4,000 मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं. वहीं, 200 मौतें रिपोर्ट हो रही हैं. रोजाना आ रहे नए मामलों और रोजाना ठीक हो रहे मरीजों की संख्या का अंतर लगातार कम होता जा रहा है.
