
लोकसेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ में छुट्टी के दिन भी होता रहा काम @पुष्पराजगढ़ से आशुतोष सिंह कि रिपोर्ट

पुष्पराजगढ़ : लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ में इस समय भीड़ उमड़ रही है,कारण बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश का समय का होना है,आदिवासी बाहुल्यता वाले पुष्पराजगढ़ में स्कूल प्रवेश के समय जाती प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेज होता हैं,जाती प्रमाणपत्र के आधार पर ही आदिवासी क्षात्र क्षात्राओं को सरकारी सहायता प्राप्त होती है,साथ ही खरीफ सीजन में किसानों को के.सी.सी.आदि के लिए खसरा,नक्सा, कि जरूरत होती है,लोगो की अवश्यकताओं को समय से पूरा न होते देख लोकसेवा केंद्र के संचालक के.के.सिंह ने आज रविवार छुट्टी के दिन होने पर भी लोकसेवा केंद्र खोले रखा और बचे हुए कार्य को पूरा करने कि कोशिस करते रहे उन्होंने रविवार को भी काम जारी रखा और लोगों कि परेसानी को देखते हुए लगभग 350 जाती प्रमाणपत्र की ऑनलाइन फीडिंग की संचालक के.के.सिंह के साथ अवध पड़वार,ऑपरेटर,बीरेंद्र सिंह,खुशबू सिंह,प्रतिमा धुर्वे,जनक सिंह,टंकेश्वर सिंह, परमेश्वरी एवं सुनीता देवी लगातार पूरे दिन काम पर करते रहे
