

नगाराबाद के महेंद्र ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
अनूपपुर/ जून 3, 2020
अनूपपुर ज़िले के विकासखंड कोतमा के ग्राम नगाराबाद के निवासी महेंद्र यादव ने कोरोना संकट काल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहृदयता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रति विशेष सहानुभूति रखने की श्री चौहान की भावना उनकी योजनाओं में स्पष्ट रूप से दिखायी पड़ती है। आपने बिजली बिल में राहत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मध्यप्रदेश शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लॉकडाउन के कारण पिछले 2 माह से व्यवसाय और उद्योगों में कार्य बंद होने से एक तरफ आय के स्त्रोत कम होने,किन्तु दूसरी ओर फिक्स खर्चे यथावत रहने को दृष्टिगत रखते हुए बिजली बिल की कठिनाई को कम करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
संबल के हितग्राही तथा ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके बिजली के बिल अप्रैल में 100 रूपये या उससे कम आये थे तथा मई, जून, जुलाई में भी 100 रूपये से कम आयेंगे उन्हें मई, जून, जुलाई की राशि के स्थान पर सिर्फ 50 रूपये महीने का भुगतान करना होगा। इससे लगभग 63 लाख हितग्राहियों को 100 करोड़ रूपये का लाभ होगा।
ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल माह अप्रैल में 100 रूपये से कम आए थे किन्तु मई, जून और जुलाई माह में 100 रुपये से अधिक परंतु 400 रुपये से कम आए हैं या आएंगे, तो उन्हें मई, जून और जुलाई माह के बिल की राशि के स्थान पर सिर्फ 100 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। इससे लगभग 28 लाख हितग्राहियों को 150 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल माह अप्रैल में 100 रूपये से अधिक परन्तु 400 रूपये से कम आए थे किन्तु मई,जून और जुलाई माह में रूपये 400 से ज्यादा आये हैं या आएंगे, तो उन्हें मई, जून और जुलाई माह के बिल की राशि की आधी राशि का ही भुगतान करना होगा। शेष बिल की राशि की जांच के उपरांत निर्णय लिया जा सकेगा। इससे लगभग 8 लाख हितग्राहियों को बिल की राशि का आधा भुगतान ही करना होगा। हितग्राहियों को लगभग 200 करोड का लाभ होगा।
इसके साथ ही समय पर विद्युत बिल जमा करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन एवं औद्योगिक, ग़ैर-घरेलू संस्थानो हेतु विद्युत बिल की परेशानियों को दूर करने हेतु भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
