
आदिवासियों के मशीहा रहे विकास पुरुष केंद्रीय मंत्री स्व. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई ( यदुवंश दुबे की कलम से )

पुष्पराजगढ़।
बीते दिनाँक 2 जून 2019 दिन मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री विकास पुरुष स्व. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर स्व. सिंह की लाडली बेटी लोकसभा शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पूर्व अनसूचित जनजाति के अध्य्क्ष नरेंद्र सिंह मरावी, म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंह नगर जयसिंह मरावी, के उपस्थिती में आदिवासियों के मशीहा विकाश पुरुष स्व. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजली अर्पित क्र याद किया ।
इस अवसर पर उनके पुत्र रुद्रप्रताप एवं सिंह के साथी जनों ने पुष्पराजगढ़, कोतमा, शहडोल, अनूपपुर आदि स्थानों से आकर समाधि स्थल पहुंचकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
