

पुष्पराजगढ़:- ग्राम पंचायत महोरा में विगत दिनों पंचायत कर्मी व ग्रामीणों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई, वँहा उपस्थित कुछ ग्रामीणों द्वारा मस्टररोल जैसे सरकारी दस्तावेज फाड़ने की घटना को अनजाम दिया गया यह आरोप पंचायत अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों ने लगाया है और घटना से छुब्ध होकर आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे जंहा मध्यप्रदेश सचिव संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि आरोपियों पर न्याय संगत कार्यवाही की जाए साथ ही आगे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
गात हो कि ग्राम पंचायत महोरा सचिव के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आई थी तब ग्राम पंचायत महोरा में शराबीयों ने जमकर उतपात मचाया वँहा पदस्थ सचिव ने बताया कि मैं और मेरे साथी पंचायत भवन में कुछ सरकारी दस्ता वेज का काम कर रहे थे, तभी अचानक उपद्रवी तत्व शराब पी कर पंचायत में आकर मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट व धमकी देने लगे एवं शासकीय रिकॉर्ड मस्टररोल, कैशबुक, जाँबकार्ड जैसे, अन्य रिकॉर्डों को भी इनके द्वारा फाड़ दिया गया इसके बाद आरोपियों ने सारी हदें पार करते हुए जहां ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य चल रहा था वहां पर लगे मजदूर एवं मेट के साथ भी अभद्रता पूर्णं व्यवहार किया गया तब इस सबंध में लिखित शिकायत जनपद पंचायत सीईओ पुष्पराजगढ़ को दिया है। शिकायत के बाद सीईओ मुद्रिका सिंह पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव के साथ हुई अर्भद्रता के सबंध में थाना राजेन्द्रग्राम में लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाप दंडनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

