
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजन सुनिश्चित किया गया {अनिल दुबे की रिपोर्ट}

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी द्वारा बताया गया विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है समुदाय एवं व्यक्तिगत स्तर पर जैव विविधता संरक्षण के लिए कार्य किया जाए । जिससे जीव जगत एवं वनस्पतियों पर होने वाले प्रभावों को कम किया जा सके जो पारिस्थितिक तंत्र के मुख्य घटक है राष्ट्रीय हरित कोर योजना के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पर महाविद्यालय अपने स्तर पर जैव विविधता संरक्षण विषय पर नारा लेखन, जैव विविधता पर चार्ट वीडियो /फोटोग्राफी, आदि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र ऑनलाइन मेल के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दिनांक 05 जून को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं उत्कृष्ट 10 प्रविष्टियों को महाविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जावेगा साथ ही उन्होंने कहा समस्त कार्यक्रमों का आयोजन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए किया जाएगा ।
