

अन्य जिले के 206 परीक्षार्थी भी संभाग में देंगे परीक्षा…
शहडोल। कमिश्नर श्री नरेश पाल के निर्देशन में शहडोल संभाग के शहडोल,उमरिया एवं अनूपपुर के 23 हजार 901 विद्यार्थी 12वीं कक्षा की 9 जून 2020 से होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। उन्होंने संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों एवं केन्द्रा अध्यक्षो को परीक्षा केन्द्रो में परीक्षाए प्रारंभ होने के पूर्व समुचित व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव सिंह मरावी ने जानकारी दी है कि कमिश्नर द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में अच्छी गुणवत्ता वाले पानी के बाॅटल एवं डिस्पोजल, मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन, हैण्ड बाॅश आदि की व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सभी केन्द्रों पर सेनेटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 5-10 छात्रो के बैठने हेतु 1 आइसोलेशन कक्ष, पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था कराए। ऐसे छात्रावास जहाॅ परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राए रूके वहाॅ साफ-सफाई, सेनेटाइज कराना सुनिश्चित करें। छात्र-छात्राओं के पालक तथा रिश्तेदारो के मिलने जुलने पर प्रतिबंध लगाये, परीक्षार्थी परीक्षा के निर्धारित समय के 1 घण्टे पूर्व उपस्थित हो जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कराए जो 3 शिफ्ट में 21 घण्टें चालू रहे, छात्र एवं परीक्षा से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने मुॅह में मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। साथ ही परीक्षार्थियों को नवीन प्रवेश पत्र जारी किए गए है। जिन्हें 4 जून 2020 से एमपी आनलाइल के माध्यम से डाउन लोड़ किया जा सकता है।
