
मैहर : सीएम के स्वागत के लिए बच्चों को तेज बारिश मे खड़ा किया

सतना/मैहर । सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के मौके पर स्कूली बच्चों को बरसते पानी में खड़ा रखने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से मैहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्थानीय लोग नहीं पहुंच पाए। लोगों के नहीं पहुंचने पर भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों का सहारा लिया गया। सीएम के स्वागत के लिए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तेज बारिश में खड़ा किया। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरी किसके कहने पर उन्होंने यह फैसला किया और बच्चों को बरसते पानी में खड़ा किया।

