

अनूपपुर |
कोविड-19 के इस माहौल में आज पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त है,आजकल हर जगह बस एक ही प्रश्न व्याप्त है कि कोरोना की इस महामारी से निजात कब मिलेगा | इस माहौल में सबसे अधिक व्यथित हमारे होनहार सृजन हैं ,जिन्हें कुछ सूझ नही रहा है कि क्या करें | ऐसे समय में महिला एवं बाल विकास विभाग हमेशा की तरह अपने सबसे चहेते हितग्राहियों के लिए कुछ नया करने व ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ किया है | विभाग द्वारा संचालित जवाहर बाल भवन ,भोपाल द्वारा इस संकट की घडी में बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए “संकट में सृजन “ के अंतर्गत दो आयु वर्ग 05 से 10 एवं 11 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए रखा गया है | इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन पंजीयन में सम्मलित होने की अंतिम तिथि 20/06/2020 तक तय की गयी है | ऑनलाइन पंजीयन के दौरान हस्तलिखित रचना (कहानी,निबंध व कविता) चित्रकला ,हस्तकला, मूर्ति कला,नृत्य ,गायन ,वादन,अभिनय का वीडियो आदि में प्रतिभागी अपनी रूचि के आधार पर विषयों का चयन कर सकते हैं | प्रतिभागियों द्वारा अपने –अपने रचनाओं की स्कैन कॉपी या फोटो खीचकर कर दिनांक 20/06/2020 को शाम 6 बजे तक jawaharbalbhawanbpl@gmail.com पर ईमेल करना आवश्यक होगा |
प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राज्य व संभाग स्तर पर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे |
प्रतियोगिता का पंजीयन अभिभावकों द्वारा http://www.jawaharbalbhawanbhopal.com लिंक पर जाकर कराया जा सकता है | परियोजना अनूपपुर के समस्त सेक्टर सुपरवाइजरों के द्वारा विशेष रूचि लेकर अपने –अपने क्षेत्रों में राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता के पंजीयन का कार्य कराया जा रहा है | परियोजना से प्राप्त आकड़ों के अनुसार दिनांक 07/06/2020 तक 25 बच्चों का पंजीयन कराया जा चूका है |
इस सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी श्रीमती नलिनी आठिया ने बताया कि विभाग के द्वारा यह प्रयास किया गया है कि हमारे बच्चे इस समय को एक अवसर की तरह देखें ,तथा विभाग के इस नयी पहल के साथ जुड़कर अपने आप को निखारने का कार्य करें , आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समय अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है | अनूपपुर परियोजना अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि विभाग द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों की रूचि के आधार पर अधिक से अधिक बच्चों का पंजीयन करायें |
