
विधायक समेत नाराज जनप्रतिनिधियो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

पुष्पराजगढ़- जहाॅ एक और विधानसभा चुनावी साल होने से गहमा-गहमी है वही जनप्रतिनिधियाॅ द्वारा लोकाार्पण को लेकर होड मची हुई है एक ओर केन्द्र वा राज्य में वीजेपी की सरकार है वही पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को काॅग्रेस पार्टी से आते है लगातार षासकिय कार्यक्रमों मैं कांग्रेस विधायक को नहीं बुलाया जाना प्रोटोकाल का उलंघन है इससे नाराज होकर विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो,ब्लाक कांग्रेस का कामेटी के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संतोस पाण्डे ने 17.7.2018 को एसडीएम आफिस पहुॅच कर बालागुरू के0 को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है कि हमेषा चुप चाप संासद ज्ञान सिंह से लोकार्पण विभाग वा निर्माण एजेंसी खटिया निमार्ण करा कर लोकार्पण करा लेते है किसी भी स्थानीय जन प्रतिनिधि को कार्यक्रमों मे आमंत्रित नही किया जाता ऐसा लगातार किया जा रहा है जिससे स्थानीय जन प्रतिनिधि खुद को उपेक्षित महसूस कर दुखित है ज्ञापन के माध्यम से इस प्रकार की घटना को स्थानीय जन प्रतिनिधियों का अपमान बताया गया है और पुष्पराजगढ़ एसडीएम बाला गुरू के0 से माॅग की गई है जिन्होंने स्थानिय जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की है वे सर्वजनिक रूप से माफी माॅगें यदि पाॅच दिवस के अंदर ऐसा नही किया गया तो माॅग कर रहे जन प्रतिनिधि एसडीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अंसन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रसासन की होगी ज्ञापन में बताया गया हाई स्कूल देवरी,हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन लेंढरा पर प्रोटोकाल का उलंघन किया गया है।
