

118 श्रमिक शासकीय सुविधा से भेजे गए उनके गृह ज़िले
अनूपपुर/ जून 8, 2020
अनूपपुर में आज छत्तीसगढ़, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 215 प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। सभी आगंतुक श्रमिकों की नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गयी एवं भोजन जलपान व्यवस्था के उपरांत, समाचार लिखे जाने तक अन्य ज़िलों राज्यों के 118 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह ज़िले राज्य हेतु भेजा गया। आज शासकीय सुविधा के माध्यम से 36 श्रमिक रीवा, 9 श्रमिक शहडोल, 3 श्रमिक सीधी एवं 52 श्रमिक सतना हेतु भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही 3 श्रमिक उत्तरप्रदेश एवं 9 श्रमिकों को छत्तीसगढ़ हेतु भेजा गया है।

अनूपपुर ज़िले के मूल निवासी 50 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा गया जहाँ स्वास्थ्य जाँच उपरांत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्य ज़िलों राज्यों के आगंतुक शेष 47 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह ज़िले भेजे जाने का बंदोबस्त किया जाएगा।
