
ज़िले में आज तक प्राप्त 882 रिपोर्ट में से 858 रिपोर्ट निगेटिव तो वही 17 मरीज़ स्वस्थ (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

राहत की खबर : आज प्राप्त 33 रिपोर्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव
ध्यान रहे “संकट अभी टला नहीं, सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव”

अनूपपुर/ जून 10, 2020
ICMR जबलपुर से आज मध्याह्न आयी रिपोर्ट में सभी 33 व्यक्ति निगेटिव प्राप्त हुए हैं। जहाँ एक ओर ज़िले के लिए यह राहत की खबर है। वहीं पर यह भी महत्वपूर्ण है कि कोरोना संकट अभी टला नही है। सावधानी एवं सतर्कता ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है। इस प्रकार अब तक प्राप्त 882 रिपोर्ट में से 858 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। वहीं पॉज़िटिव 24 प्रकरणो में से 17 मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में मात्र 7 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ कोविड केयर सेंटर में है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण नही है।
