

चुनाव जीत का होगा मंथन बनेगी रणनीति
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अनूपपुर जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री एवं विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी माननीय संजय पाठक जी 15 जून 2020 सोमवार को दोपहर 12.00 बजे अनूपपुर स्थित कान्हा गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक करेंगे, सर्किट हाऊस में भी बैठक का आयोजन किया गया है। साथ ही पत्रकारों से वार्ता आयोजित की गई है। पार्टी जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने का आग्रह किया है।
