

पुष्पराजगढ़
रोड में लगने वाले फल एवं सब्जी के ठेले,किराना दुकान, मोबाइल दुकान, चाट फुल्की के ठेले, पान ठेले,जूते चप्पल के ठेले,कपड़ा दुकान वाले एवं अन्य वो जो सड़कों के किनारे अस्थाई दुकानों का संचालन करते हैं पंजीयन कराना आवश्यक है पंजीयन हेतु आवश्यक मोबाइल नंबर आधार कार्ड एवं एक फोटो लेकर पंजीयन कराना है। शहरी असंगठित पथ विक्रेताओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की है। mpurban.gov.in पर 25 जून तक असंगठित कामगार अपना पंजीयन करायें और योजना का लाभ उठायें।
