

भोपाल। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ग्राम हिनोतिया, डगंराकुआ, रावरी और दतिया के वार्ड क्रमांक 12 के चुनगर फाटक पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने यहां वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के साथ है और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी।
राहत राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा
मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम रावरी में श्री घनश्याम की आकस्मिक मृत्यु पर उनके पुत्र श्री आशीष को संबल योजना के तहत दो लाख रूपये की राशि का स्वीकृति-पत्र प्रदान किया।

भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
