कोविड 19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। जबकि 17 हजार से अधिक की मौत हुई है…
भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कल 18 हजार 339 नए मामले सामने आए थे। जबकि आज देर रात तक 14 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। महाराष्ट्र में 30 जून को 4878 मामले आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 3943, गुजरात में 620, पश्चिमी बंगाल में 652 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ देश में मंगलवार देर शाम तक 5,85,220 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3 लाख 47 हजार 836 मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 2 लाख 19 हजार 908 मरीज अभी भी एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 506 लोगों की मौत हुई है। अभी तक देश में 17,410 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक महाराष्ट्र में 7855 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कल आए थे पांच हजार से अधिक मामले भारत के किसी राज्य में एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले एक बार फिर दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में कल रिकॉर्ड 5257 लोग संक्रमित हुए। इसके अलावा तमिलनाडु में 3949, दिल्ली में 2084, तेलंगाना में 975, उत्तर प्रदेश में 681, आंध्र प्रदेश में 793, गुजरात में 626, पश्चिमी बंगाल में 624 मामले दर्ज किए गए थे।