

अनूपपुर / भारत ज्योति विद्यालय की छात्रा श्रेष्ठा श्री ने कक्षा 10 में 96.6 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वी का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे अनूपपुर की बेटी श्रेष्ठा ने 96 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। यद्यपि वह साइंस में मिले अंक से खुश नहीं है। श्रेष्ठा भाजपा नेता एवं जय भारत मंच के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी तथा जिला प्रबंधक आजीविका मिशन अंजू शुक्ला की सुपुत्री हैं। श्रेष्ठा ने हमसे बात करते हुए अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता पिता को देते हुए कहती है कि मुझे डॉक्टर बनना है और मैं इसके लिए परिश्रम भी कर रही हूं। श्रेष्ठा को गणित विषय मे शतप्रतिशत अंक प्राप्त हुए है श्रेष्ठा के इस सफलता के लिए परिजनों तथा मित्रों ने श्रेष्ठा को शुभकामनाएँ प्रदान की हैं।
