

बरही/ कटनी। गत 30 जून को बरही के ताम्रकार धर्मशाला में अग्रवाल परिवार का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ था। जिसमे मैहर से बारात में शामिल होने आए एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल उमरिया जिले के ग्राम बकेली-उमरिया के अग्रवाल परिवार की बेटी का व्याह बरही से सम्पन्न हुआ था। इस संबंध में बरही के तहसीलदार एसएन त्रिपाठी व बीएमओ डॉ राजमणि पटेल के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक बारात रीवा से आई हुई थी, जिसमे मैहर से अग्रवाल परिवार का एक शख्स शामिल हुआ था। वह एक दिन पूर्व ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर बरही के 15 लोगो को होम क्वारेंटिंन कर दिया गया है, जिनमे अग्रवाल समाज के साथ-साथ बैंड-बाजा व भोजन बनाने वाले भी शामिल है। वही उमरिया जिला प्रशासन द्वारा ग्राम बकेली-उमरिया के अग्रवाल परिवार को निगरानी में रख दिया है। सभी संदिग्धों के कल गुरुवार को सेम्पल लिए जाएंगे।
