

भोपाल। गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ग्वालियर में मुख्यालय बनाए जाने पर कहा है कि ये कुछ भी कर लें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। चुनाव परिणाम से सब स्पष्ट हो जाएगा। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग जनता को धोखा देते हैं, झूठ बोलते हैं, वे कभी वापस नहीं आ पाते। मेरा 30 साल की राजनीतिक अनुभव यही कहता है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र का वादा पूरा नहीं किया तो अब इनका सर्वाइव करना मुश्किल है।
