
पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के साले का निधन. लोगों ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि (मनोज दुवेदी अनुपपुर)

अनूपपुर / वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोतमा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के साले साहब का आकस्मिक निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल ( उम्र 55 वर्ष) , निवासी शहडोल कल रात्रि वाशरुम के लिये गये हुए थे। वहाँ उनका पैर फिसला तथा गिर पड़े । उनके आकस्मिक निधन की सूचना पाकर दिलीप जायसवाल सपरिवार शहडोल पहुंच गये हैं । कुछ परिजनों के बाहर होने के कारण उनका अंतिम संस्कार कल शहडोल में किया जाएगा। संजय जायसवाल के आकस्मिक निधन पर मप्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रॊतेल, सुदामा सिंह, जुगुलकिशोर गुप्ता,ब्रजेश गौतम , नरेन्द्र मरावी,अनिल गुप्ता, रामदासपुरी, ओमप्रकाश द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, आधाराम वैश्य, प्रेम चन्द यादव, लवकुश शुक्ल,जितेन्द्र सोनी, सुनील गौतम, अजय शुक्ला, मुनेश्वर पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह शिकरवार, हनुमान गर्ग, प्रदीप उपाध्याय, मुकेश जैन, प्रकाश पाण्डेय, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह, राहुल पाण्डेय, रामगोपाल द्विवेदी, नवल नायक सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
