

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने व जागरूकता लाने के लिए स्वयं सेवी संगठनों व विभिन्न संस्थाओं को भी जोड़ें। इसके लिए आउट लाइन बनाए तथा शीघ्र ही उसका इम्पलीमेंटेशन भी करें। समाज के सहयोग से अभियान चलाकर कोरोना के प्रति जागरूकता लाई जा सकती है। पर अकेला सरकारी तंत्र काफी नहीं है। समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों को इस अभियान से जोड़ा जाए, जिससे लोग इसकी गंभीरता को समझते हुए जगह-जगह संवाद कर जागरूकता के प्रयास करें। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को अपने उपचार के दौरान अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की समझाइश दें। समाज के सहयोग से ही हम कोविड से जंग जीत सकेंगे। वीडियों कांन्फ्रेंसिंग से मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला भी जुड़े।
