

उमरिया/
जिले के पाली का एक दलाल बलकरो से वसूल रहा है खुले आम रोड़ एंट्री इसका धंधा शुरू होता है जैतहरी मोज़र बेयर प्लांट और सिवनी जिले के अवंता पावर प्लांट घंसौर से जहाँ पर लोडिंग के माध्यम से पूरा खेल खेला जा रहा है मुन्ना उर्फ राममनोहर सिंह और बिरला सीमेंट फैक्ट्री के गोस्वामी के द्वारा ही उक्त दलाल को सक्रिय किया गया है इस धंधे में संभाग के तीनों तीनो जिले के पुलिस कप्तान के नाम से हो रही है वसूली एवं उमरिया ,शहडोल,अनूपपुर एवं सिवनी जिले के अधिकांश थाना और rto विभाग दलाल के पकड़ में है पूर्व में अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया के दैनिक समाचार पत्रों में बहुत जोर शोर से अवैध वसूली की खबरें प्रकाशित की गई थी लेकिन अभी तक उक्त दलाल के ऊपर किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई सभी ने अपनी सेटिंग बना ली अनूपपुर से लेकर उमरिया तक का दलाल द्वारा 6000 रुपये प्रत्येक बलकर के मोटर मालिको से वसूल कर मोटी कमाई का जरिया बनाया गया है सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके रोड़ बनाई जा रहीं है लेकिन ऐसे दलालो द्वारा सड़क के परखच्चे उड़ाए जा रहे है अपनी दलाली के लिए बहुत जल्द होगा खुलासा
