

मामला ग्राम पंचायत पोड़ी का
पुष्पराजगढ़:-
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोड़ी मे सरपंच सचिव द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है और राशि आहरित कर ली गई है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत पोडी के ग्राम वासियों द्वारा जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ से की गई थी लेकिन आज दिनांक तक सीसी सड़क निर्माण कार्य की जांच नहीं की गई है और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही की गई है।

यह है मामला:-
ग्राम पंचायत पोडी मे सीसी सड़क निर्माण कार्य पंच परमेश्वर मद से दिनांक 15/12/ 2019 को सात लाख की लागत से रामफल के घर से फूलचंद के घर की तरफ स्वीकृत किया गया था। सरपंच सचिव द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य आज दिनांक तक नहीं कराया गया और बिना निर्माण कार्य कराए दिनांक 26/02/ 2020 को राशि आहरण कर ली गई है।
मिक्सर मशीन का भी बिल निकाला गया:-
ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार किए जाने की हद तब हो गई जब बिना निर्माण कार्य किये मिक्सचर मशीन चला कर सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना बताकर मिक्चर मशीन के नाम से भी बिल की राशि आहरित की गयी है।
सरपंच सचिव के और भी हैं कारनामे:-
ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के और भी कारनामे है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। पंच परमेश्वर मद से चबूतरा निर्माण कार्य लागत 1लाख 95 हजार दिनांक 15/10/2019, इसी प्रकार से पंच परमेश्वर मद से चबूतरा निर्माण कार्य लागत 1 लाख 57 हजार दिनांक 2/10/ 2019 को स्वीकृत किए गए थे जिनकी राशि आहरण कर ली गई है लेकिन ग्राम पंचायत में कहीं भी चबूतरा निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।
2 . ग्राम पंचायत में 7 नग सोलर लाइट लगवाई गई है जिसके लिए 285000 आहरण किया गया है। एक सोलर लाइट की कीमत 40700 बताई गई है ।उक्त सोलर लाइट के कीमत की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी है।
3. ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच द्वारा अपने रिश्तेदार के नाम पर दो प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए गए हैं। दोनों ही व्यक्ति दूसरे ग्राम पंचायत में स्थाई रूप से रह रहे हैं। कौशल्या बाई जिसके नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है उसकी शादी हुए 10 वर्ष हो गए हैं और वह पटना (लांघाटोला) में अपने ससुराल में रहती है। दूसरा प्रधानमंत्री आवास पप्पू टांडिया के नाम से स्वीकृत कराया गया है जो ग्राम लमसरई का स्थाई रूप से रहने वाला है। यह दोनों हितग्राही सरपंच के रिश्तेदार हैं और इन आवासों का लाभ कोई और ले रहा है जिसकी जांच कराये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
इनका कहना है:-
शिकायत की जाँच के लिए कमेटी बनाकर भेजेंगे जांच सही पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी
संतोष बाजपेयी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ
