

सरकार तत्काल लगाए प्रतिबंध…
अनूपपुर / सोशल मीडिया पर इन दिनों स्वतंत्रता दिवस से ठीक पूर्व तिरंगा मास्क की तस्वीरें शेयर हो रही हैं। यह बाजार में उपलब्ध है या नहीं…इसका परीक्षण करवाना होगा। लेकिन यदि तिरंगा का प्रयोग कोरोना मास्क के लिये किया जा रहा है तो यह आपत्ति जनक है। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। यदि इसकी पुष्टि हो जाती है तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । भाजपा नेता एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अपने जिले में तिरंगा मास्क पर प्रतिबंध लगाया जाए। यह आशंका है कि स्वतंत्रता दिवस पर लोग तिरंगा मास्क का उपयोग करेंगे । उपयोग के बाद इसे डस्ट बिन में फेंक दिया जाएगा। यह कदापि उचित नहीं है। जाने अनजाने यह राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करना होगा। सरकार तथा जिला प्रशासन को समय रहते इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।
