

राजेंद्रग्राम /
देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पुष्पराजगढ़ में आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया । मुख्यालय राजेंद्रग्राम के सभी शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा प्रातः 8:00 बजे अपने – अपने कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया । न्यायालय परिसर में ए डी जे अविनाश शर्मा व तहसील परिसर में एसडीएम विजय कुमार डहरिया के द्वारा तिरंगा फहराया गया । जनपद पंचायत कार्यालय पुष्पराजगढ मे जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्र गान का गायन किया गया । एस डी ओ पी कार्यालय राजेंद्रग्राम मे मनीष भरांडे , थाना परिसर राजेंद्रग्रामथ मे टी आई खेम सिंह पेन्र्दो , सामु. स्वास्थ केन्र्द राजेंद्रग्राम मे बी एम ओ डा. सुरेन्र्द सिंह तथा ग्राम पंचायत किरगी मे सरपंच अहिलयाबाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया । कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा दिए गये निर्देशो का पालन करते हुए अन्य कार्याक्रम नही किए गये।
