

स्वच्छ भारत मिशन-2020 का रिजल्ट 20 अगस्त को जारी होगा। मप्र से भोपाल सहित 10 शहरों को राष्ट्रीयस्तर के अवॉर्ड मिलना तय है। माना जा रहा है कि इंदौर एक बार फिर देश में स्वच्छता में नंबर एक शहर घोषित होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार वर्चुअल सेरेमनी में इंदौर को प्रधानमंत्री अवॉर्ड देंगे।
प्रदेशस्तर पर छग और महाराष्ट्र के साथ मप्र को तीसरे नंबर का अवॉर्ड मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीयस्तर के अवॉर्ड में प्रदेश के जिन 10 शहरों के नाम हैं उनमें भोपाल भी शामिल है, लेकिन यह साफ नहीं है कि भोपाल को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिल रहा है। बताया जाता है कि मप्र से इंदौर और भोपाल के साथ जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, सिहोरा, शाहगंज, कांटाफोड़ और महू कैंट को अवॉर्ड दिए जाने हैं।
