
मीटर रीडिंग ले रहे रीडर के सिर पर नशेड़ी ने किया प्रहार दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर {अनिल दुबे की रिपोर्ट}

अनूपपुर। विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर मे कार्यरत मीटर रीडर पर सोमवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे अचानक एक नशेड़ी ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे मीटर रीडर के सिर फट गया वही शरीर के अन्य हिस्सों मे भी गंभीर चोट आई है। मामले की जानकारी के अनुसार वितरण केन्द्र अनूपपुर मे कार्यरत मीटर रीडर विपुल श्रीवास्तव सोमवार की सुबह से विभागीय अधिकारियों के निर्देशन मे आवंटित क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग कर रहा था। इस दौरान दोपहर लगभग 1.30 बजे मढिया मंदिर मे लंच करने चला गया। इस दौरान सामतपुर निवासी लखन राठौर व उसका एक साथी वहां आकर विपुल को धमकाते हुये पूछने लगे कि तुम कौन हो तब विपुल ने बताया कि वह विद्युत विभाग मे आउटसोर्स के माध्यम से मीटर रीडर है तथा वह रीडिंग ले रहा था। मीटर रीडिंग के दौरान दोपहर मे लंच के लिए वह मंदिर के पास आया है। इस दौरान लखन राठौर और एक साथी द्वारा विपुल को गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे। इसी दौरान दूसरा साथी अशोक प्रजापति वहां पहुंचा जिसने बीच बचाव किया।
दी जान से मारने की धमकी
बिना किसी बात के झगडे पर उतारू लखन व उसका साथी लगातार विपुल तथा अशोक को गाली गलौज करते हुये जान से खत्म कर देने तक की धमकी दे रहे थे। जिससे डरकर विपुल ने इसकी जानकारी तुरंत अपने साथी मीटर रीडरों समेत अधिकारियों को दी। जिसके बाद विद्युत अमला घटना स्थल पर पहुंचकर पीडित को जिला चिकित्सालय मे ले जाकर इलाज करवाया तथा थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। पीड़ित विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए मंदिर परिसर गया हुआ था इस दौरान लखन राठौर तथा एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे तथा वे नशे का सेवन किये हुये थे।
दर्ज हुई एफआईआर
उक्त घटना के तत्काल बाद कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाड़े, लाइन कर्मचारी जुगल किशोर मौर्य, संतोष रैकवार समेत अन्य विद्युत अमले ने अस्पताल के इलाज के बाद थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई जहां पुलिस ने लखन राठौर पिता सत्यानारायण राठौर निवासी पटौरा टोला अनूपपुर तथा एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये विवेचना मे लिया।
मीटर रीडिंग करना भी खतरे से नही खाली
ज्ञात हो कि विद्युत विभाग के ऊपर अक्सर आरोप लगते रहते हैं कि विभाग प्रत्येक उपभोक्ताओं की समय पर रीडिंग नही करवा पा रहा है जिस कारण उपभोक्ताओं को एक साथ रीडिंग का बिल जमा करना पड़ता है जो काफी ज्यादा होता है, लेकिन यहां पर इसके विपरीत घटना हुई है। वितरण केन्द्र अनूपपुर के कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाड़े द्वारा प्रत्येक माह समय सीमा के भीतर प्रत्येक उपभोक्ताओं की रीडिंग हेतु मीटर रीडरों को कड़े निर्देश दिये गये हैं जिसके परिपालन मे मीटर रीडर समय पर सभी उपभोक्ताओं की रीडिंग ले रहे हैं, लेकिन अब रीडरों को उपभोक्ताओं से ही डर लगने लगा है क्योंकि रीडिंग के दौरान ऐसी घटना काफी डराने वाली है।
