
आदिवासी आँचल पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में ब्लास्ट हो गया कोरोना बम (वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे की रिपोर्ट)

राजेन्द्रग्राम/ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ जो कि आदिवासी अंचल के नाम से जाना जाता है चीन से उपजी विश्वव्यापी महामारी कोरोना का बम ब्लास्ट हो गया और आ पहुँचा पुष्पराजगढ़ जिस से आम लोगों में दहशत, डर पैदा हो गया है हालांकि प्रशासन तंत्र अपना दायित्व समय-समय पर शासन के आदेशों का पालन करते हुए मुख्यालय पंचायत किरगी में आम जनता व्यापारी एवं दूर-दराज से आने वाले लोगो को खुले बाजार में सावधानी बरतने का निर्देश अनाउंसमेंट के माध्यम से भी कर रहे हैं किंतु मुख्यालय में ही पॉजिटिव केशों के मिलने से एवं आए दिन कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ना चिंता का विषय हो गया यह महामारी कितने लोगों को संक्रमित कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता
राजेंद्रग्राम मुख्यालय बाजार एरिया को सेनेटाइज पुनः कराने की प्रशासन से अपील
भारतीय जनता पार्टी एवं वरिष्ठ पत्रकार (देशबन्धु) यदुवंश दुबे तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट बालकृष्ण शुक्ला ने प्रशासन से सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत किरगी से अपील किया है कि मुख्यालय राजेंद्रग्राम में पुनः एक बार ब्लास्ट हो रहा कोरोना बम महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाना अति आवश्यक हो गया है जो प्रशासन तंत्र त्वरित कदम उठाए और अपने साहसिकता का परिचय दें जिसकी प्रति प्रतीक्षा है ।
