
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने आदिवासी आँचल के 119 पंचायतों में सैनिटाइजर छिड़काव का लिया संकल्प (वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे की रिपोर्ट)

पुष्पराजगढ़/ दिनांक 25/08/2020 को पुष्पराजगढ़ विधानसभा के विधायक श्री फुन्देलाल मार्को ने कोरोना संक्रमण बचाव को मद्देनजर रखते हुए पुष्पराजगढ़ की 119 पंचायतों में घर-घर सेनीटाइजर छिड़काव का संकल्प लिया है। जिस तारतम्य में विधायक श्री मार्को एवं संतोष कुमार पांडे जनपद उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरकंटक बिरू तँबोली कार्यकर्ता के साथ सेनीटाइजर का छिड़काव का शुभारंभ गायत्री मंदिर पहुंचकर किया जहां श्री विधायक मार्को ने मंदिर में माथा टेका एवं वेद मां वेद माता प्राण शक्ति गायत्री मां से पुष्पराजगढ़ नगर क्षेत्र में महामारी मिटाने की कामना किया ।
100 लीटर सेनीटाइजर पहले चरण में मंगा कर किया शुभारंभ
विधायक सिंह को ने स्वयं के व्यय से 100 लीटर सेनीटाइजर मंगाकर पंचायत किरगी कर्मचारियों के सहयोग से विधायक श्री मार्को पैदल चलकर गायत्री मंदिर के प्रांगण से सभी विभागों एवं पंचायत क्षेत्रों की बस्तियों में आज स्वयं चलकर छिड़काव कराया इस तरह पुष्पराजगढ़ जनपद के 119 पंचायत छिड़काव किया जाएगा जिसकी रूपरेखा चार्ट के आधार पर पंचायत एवं पंचायत कर्मी के साथ मिलकर अपना दायित्व निर्वहन करेंगे जो जवाबदारी से पालन किया जाएगा विधायक प्रत्येक वार्ड से मुलाकात किया तथा सावधानी सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।
