
कमिश्नर को दिया आवेदन पत्र, दुकानदार के कहने पर की थी शिकायत (रमेश तिवारी की रिपोर्ट))

राजेन्द्रग्राम/ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम बड़ी तुम्मी के स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ ए एन एम विजया मरकाम द्वारा कमिश्नर शहडोल को पूर्व मे की गयी शिकायत वापस लेने हेतु दिनांक 24/08/20 को आवेदन पत्र दिया गया है।जिसमे लिखा गया है कि दिनांक 17/08/20 को ग्राम घुन्घुटी के दुकानदार के कहने पर बी एम ओ शिकायत कमिश्नर कार्यालय में की थी। मैं किराना दुकानदार के यहां से राशन सामग्री उधार लेती थी उनका पैसा देना था। मैंने उनको बताया कि मेरी वेतन नहीं मिली है। जैसे ही मिलेगी उधारी चुका दूंगी सेठ जी ने कहा कि तुम बीएमओ के खिलाफ शिकायत पत्र लिखकर कमिश्नर साहब को दो तभी तुम्हारा वेतन तुमको मिलेगा ।मैं उसके कहने पर शिकायत पत्र लिखकर दी थी मेरे द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर खमरौध के ऊपर पैसा लेने का आरोप लगाया था जो कि सत्य नहीं है। मेरा वेतन निकालने के लिए कार्यालय के किसी भी कर्मचारी द्वारा पैसा नहीं मांगा गया मेरी स्वयं की भूल के कारण समय पर प्रगति पत्रक जमा नहीं होने पर मेरा वेतन रुका हुआ था जो कि बीएमओ कार्यालय में विचाराधीन है। मेरे द्वारा जो शिकायत की गई थी उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। की गई शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना की जाए।
