

_मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने किया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का अभिनंदन_
अनूपपुर जिले के अमरकंटक में आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आगमन हुआ और उन्होंने ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में माँ नर्मदा का दर्शन व पूजन इत्यादि कर आशिर्वाद प्राप्त किया। अनूपपुर जिले के विधानसभा 87 में हो रहे उपचुनाव की महत्ता इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अनूपपुर में आकर प्रवास करना पड़ा और छोटी छोटी सभाएं लेकर जुमले बाजी करनी पड़ रही है और दूसरी ओर मरवाही क्षेत्र में हो रहे चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का आगमन हुआ और इसी बीच अनूपपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अनूपपुर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर हौसला अफजाई किया व मां नर्मदा के आशीर्वाद के साथ एक बार फिर पूरे जोश खरोश के साथ अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया कि यह चुनाव मुद्दों को ध्यान में रखकर जनता की प्रमुख समस्याओं को जमीनी स्तर पर जाकर समाप्त करने पर ध्यान देना चाहिए और मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान देना चाहिए।जनता के दुःख दर्द और उनकी ज़मीनी स्तर की समस्याओं को सुलझाना हमारा उद्देश्य रहा है और हम इसी आधार पर जनता की सहमति प्राप्त कर एक बार पुनः मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और जनता की सेवा में पुनः स्वयं को स्थापित करने में कामयाबी प्राप्त करेंगे। माननीय बघेल जी के साथ उनके आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी ने भी अमरकंटक में शिरकत की। इनके स्वागतार्थ नगर के अध्यक्ष श्याम लाल सेन, धनंजय तिवारी, राजेश नागवंशी सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
