

पुष्पराजगढ़/
मिडवे के पास हुई लूट की घटना, सोने चांदी की व्यवसायी जय कुमार सोनी हुए वारदात के शिकार, पेट्रोल पंप राजेन्द्रग्राम के सामने 16 नम्बर की दुकान का करते थे संचालन, स्टेट बैंक रोड अनूपपुर के रहने वाले हैं जय कुमार, राजेन्द्रग्राम अपनी दुकान से अनूपपुर घर की तरफ वापिस होन्डा साईन सोल्ड गाड़ी से जा रहे थे जय कुमार सोनी, कार सवार 4 से 5 लोगों ने पहले पीछे से बाईक को मारी टक्कर जय कुमार के गिरने के बाद मार पीट कर मुँह में लगाया टेप फिर फेंका झाड़ी में, पैसे ज्वैलरी ले अनूपपुर की तरफ भागे वारदात कर्ता, लूट की रकम अभी कन्फर्म नही, रेकी कर लूट की घटना को दिया अंजाम लग रहे आरोप, थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस कर रही पड़ताल, पीड़ित जय कुमार सोनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती परिजन पहुंचे जय के पास
