

पुष्पराजगढ़/ वैसे भी समुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ़ सुर्खियों में छाया ही रहता है और विभाग के मुखिया ही जब लुकाछिपी का खेल खेलने लगेंगे तो बेचारे मोटर मालिक का तो दीवाली में दीवाला ही निकल जायेगा, कहि भोपाल तो कही बाहर जाने का बहाना करके मिलने तक से कतराते है अब दीवाली में नही जलेगा दीपक लोग बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार कर रहे थे पर 2 सालो से दर बदर करके बीएमओ एस के सिंह बात करने से भी परहेज करने लगे हैं कहते है कि जब काम निकल जाता है तो लोग यू ही मुँह मोड़ लेते है इसी को कहते है कि
अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता
बोलेरो चलवाई और पैसे तो दूर मिलने से भी कतराते बीएमओ एस के सिंह

सीएम हेल्पलाइन में भी हुई शिकायत पर कार्यवाही अब तक शून्य
मोटर मालिक ने थक हार के अपने ईमानदारी के पैसों की खातिर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक का सहारा लिया पर ऐसा लगता हैं मानो की सुरेन्द्र सिंह को अब किसी का ख़ौफ़ नही ।
पर इस दिनचर्या औऱ वक्त गुजारने में मोटर मालिक तो सड़क पर आ ही चुके परिवार की स्थित भी अब ठीक नही तो इसकी भरपाई के लिए कौन हैं जिम्मेदार
जवाब तो देना होगा साहब….?
