

पुष्पराजगढ़/ थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में आज धनतेरस का त्यौहार में लोगों की काफ़ी भीड़ देखने को मिली लॉकडाउन के बाद यह पहला त्यौहार है जिसमें शासन के तरफ से अनलॉक में छूट मिली है जिसका लोगों ने बढ़ चढ़कर फायदा उठाया है जिसको देखते हुए राजेन्द्रग्राम पुलिस टीआई खेम सिंह पेन्द्रों औऱ उनकी टीम ने तत्परता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पुष्पराजगढ़ स्थित हनुमान चौक के पास ब्रैकेट लगाकर चार चक्का वाहनों के आवागमन पर रोक लगाया जिससे लोगों को खरीदारी करने में आसानी हुई अन्यथा मेन सड़क होने की वजह से बड़ी गाड़ियों के निकलने की और जाम की स्थिति बन जाती पुलिस ने रोड के किनारे लगे दुकानदारों को रोड से पीछे दुकान लगाने की सलाह दी जिससे दुर्घटना ना हो सके वही चार चक्का वाहन बायपास बस स्टैंड होकर आगे आसानी से निकल रहे थे पुलिस के इस सराहनीय कार्य से सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है इसकी प्रशंसा पुष्पराजगढ़ ग्राम वासियों ने की है
