

पुष्पजराजगढ़/ विष्वव्यापी महामारी काविड19 कोराना वायास जिसकी उत्पत्ति चीन से होकर पूरे भारत वर्ष में तहलका मचाने के बाद भी अब तब कोरोना वायरस की वैकसीन अस्पतालो में उपलब्ध नही हो पाई है तब तक हमे सतर्क रहना होगा सतर्कता ही हमारी समदारी है अनूपपुर जिले के पुष्पजरागढ़ में अब भी कोराना वायरस के केष निकल रहे है बीते दिनांक 24/11/2020 को पुष्पजरागढ़ जनपद के पहाड़ी क्षेत्र अमदरी, सुरसापारा के कुछ गांवो में कोराना ने फिर से दस्तक दी है ऐसे में सतर्कता ही हमारी जिम्मेदारी है दो गज की दूरी और बार – बार साबुन से हाथ धोना सार्वजनिक स्थानो पर मास्क का उपयोग कर कोराना के सकं्रमण से खुद को बचाया जा सकता है। पुष्पराजगढ़ स्थित संजीविनी मेडिकल स्टोर्स के संचालक लखन रजक एंव समाज सेवी ने कोविड19 के खतरे से बचाव के लिये खुद से ग्राहकों का टम्प्रेचर जांच कर सेनेटाईज एंव 2 गज की दूरी बनी रहे ईस और पहल करने की शुरूआत लाक डाउन से कर रहे है लखन रजक ने बताया कि हमने पूरे लाक डाउन से लेकर अब तक सरकार के गाईड लाइन अनुसार स्वंय और दूसरो को भी कोराना वायरस से बचने और बचाने की सलाह देते है। रजक ने समाज सेवी होने के नाते पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की जनता से अपील किया है और कहा है कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी सतर्कता ही बचाव है।
