

पुष्पराजगढ़/ जनपद अन्तर्गरत राजेन्द्रग्राम से घानामार वाया बेनीबारी सड़क मार्ग में हो रहे पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार का संकेत सूचक बोर्ड न लगाकर लापरवाही बरती जा रही थी जिसके कारण आकस्मिक दुर्घटनाए हो रही थी जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा हमारे टीम को बारम्बार मिली रही थी हमारी टीम द्वारा जा कर देखा गया तो तो ग्रामीणों की बात सत्य निकली जिसके बाद समाचार का प्रकाशन किया गया एवं लोकनिर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पंकज बागरी से इस संबंध पर बात की गई अनुविभागीय अधिकारी ने बताया की हमने संबंधित ठेकेदार को पत्र लिखा हैं जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। वही आज विभाग द्वारा हमे उक्त रोड पर बन रहे समस्त पुलों में संकेत सूचक लगे बोर्ड की जानकारी दी गई इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
