
हिमाद्री सिंह के अथक प्रयासो से अब नियमित रूप से पटरी पर दौड़ेगी जबलपुर अम्बिकापुर ट्रेन@अनिल दुबे9424776498

पुष्पराजगढ़/ प्राप्त जानकारी अनुसार शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को संसदीय क्षेत्र वासियो ने अपनी समस्या से अवगत कराया कि विष्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत देश में लाॅक डाउन लगाया गया एंव उसी समय से रेलवे ने भी पूरी ट्रेनो का परिचालन बन्द कर दिया था पर जब केन्द्र सरकार ने गाइड लाइन जारी करते हुये धीरे धीरे यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू कर दिया है तो बिलासपूर से अनुपपर कटनी मार्ग की ट्रेने अभी पूरी तरह से शुरू नही हो पाई है और ट्रेन शुरू नही होने से यात्रियो को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर हिमाद्री सिंह ने रेलवे के उच्चअधिकारियो से चर्चा कर यात्रियो को हो रही असुविधा से अवगत कराया वही यात्रियो की असुविधा को देखते हुये रेलवे बोर्ड ने हिमाद्री सिंह की बात पर सहमति जताते हुये दिनांक 5/12/2020 से जबलपुर अम्बिकापुर ट्रेन को नियमित रूप से परिचालन की अधिसूचना जारी कर दी है शहडोल संसदीय क्षेत्र में आने वाले नागरिकों ने हिमाद्री सिंह का आभार व्यक्त किया है।
