

राजेन्द्रग्राम।
मुख्यालय परिषर राजेन्द्रग्राम से तकरीबन 07 किमी दूरस्थ ग्राम पंचायत पटना (लांघाटोला) ग्राम स्थित है। जहां पटना पंचायत से करपा रोड जिसकी दूरी 30 किमी है। जो रोड विगत 15-25 वर्षो पूर्व बनाई गई थी एवं डामरीकरण किया गया था। किया गया डामरीकरण गुणवत्ता विहीन होने के कारण समय के पहले ही उखड़कर रोड गढ्ढे के रुप मे परिवर्तित हो गई है। जबकि ग्राम पंचायत पटना से करपा रोड सरई खमरौध दूरस्थ ग्रामों को जोड़ती है। तथा उस रोड मार्ग मे यातायात वाहनों का भी आवागमन होता है
बताया जाता है कि राजेन्द्रग्राम पटना से करपा जाने हेतु छोटे वाहनों एवं बाईक से सफर करने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है कि जसके कारण छोटे वाहन बाईक सवार राजेन्द्रग्राम से लीलाटोला होकर 30 किमी की दूरी घूमकर ग्राम करपा पहुंचते हैं ।
